हरिद्वार। खेत में पानी देने को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा और बल कटिंग भी आरोपियों से बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत ग्राम थीथकी में दो पक्षों में खेत में सिंचाई को लेकर विवाद होने पर गोली चलने से 3 लोग घायल हो गए थे। इस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर आरोपित यशपाल व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे थे।
पुलिस ने आज नसीरपुर नहर पटरी से घटना में शामिल 2 और आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचा व बलकटी के साथ दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अनंगपाल पुत्र स्व. सिदक सिंह, अर्जुन पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम थिथकी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताए। पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व पलकटी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।