हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने देहरादून से आकर इलाके में बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ देहरादून को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में नशीले इंजेक्शनों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ निरीक्षक शरद चंद गुसाईं अपनी टीम के साथ गुरुवार तड़के कोतवाली रानीपुर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली रानीपुर पुलिस को साथ लेकर सुमन नगर इलाके में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस को डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस अभी कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जिससे इलाके में फैले इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम करामत अली निवासी सलेमपुर, हरिद्वार व प्रिंस कुमार निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश बताए हैं।