हरिद्वार। सप्तऋषि चौकी क्षेत्र में एक युवक को चाकू मार दिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। चाकू युवक के पेट में मरा गया। जिस कारण से युवक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सप्तऋषि चौकी क्षेत्र स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में सड़क किनारे एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
घायल की पहचान सुनील पुत्र शिव पूजन महतो निवासी ग्राम रामपुर थाना सिद्ध बलिया जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। जबकि आरोपी की पहचान करण पुत्र ओंकार निवासी आदर्श विहार कॉलोनी हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते ओमकार ने सुनील के पेट में चाकू मार दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है।