हरिद्वार। एक गांव के रहने वाले गैर समुदाय के युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है। गांव का माहौल बिगड़ता देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। उधर हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के लक्सर क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार ने एक समुदाय विशेष के युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग भी वहां आ पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगो ंका आरोप है की युवती के परिजनों को इस मामले में डरा धमकाकर चुप रहने की हिदायत दी गई है। उनका कहना है कि यह कार्य बर्दाश्त करने काबिल नहीं है। उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।