हरिद्वार। रविवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। नियुक्ति विभाग अधिकारी ने पत्नी के साथ मिलकर पेपर को लीक किया था। इस मामले में एसटीएफ की जांच अभी जारी है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग राज्य लोक सेवा आयोग संजीव चतुर्वेदी निवासी ग्राम रकुल चंद्रपुर, थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर यूपी, हाल निवासी पथरी हरिद्वार, संजीव कुमार निवासी ग्राम रकुल चंद्रपुर, थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर यूपी, हाल निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, राजकुमार निवासी ग्राम सैदपुर लक्सर हरिद्वार बताए गए हैं।
संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी ऋतु के साथ मिलकर पेपर लीक किया था तथा संजीव व राजकुमार को पेपर उपलब्ध कराए थे। जिसके बाद दोनों ने मोटी रकम लेकर करीब 35 अभ्यर्थियों को प्ररीक्षा से पूर्व प्रश्न प्रत्र मुहैय्या कराने की बात सामने आ रही है। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।