लक्सर नगर पालिका सभासद ने अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, एसडीएम को लिखा पत्र

हरिद्वार। जनहित कार्यों के अन्तर्गत सड़क निर्माण के लिए निरस्त हो चुकी निविदा को दुबारा आमन्त्रित करने के लिए लक्सर नगर पालिका सदस्य नीतू रानी ने एक पत्र उपजिलाधिकारी को लिखा। पत्र में पालिका अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए गए।

उप जिलाधिकारी को 28 अगस्त को लिखे पत्र में लक्सर नगर पालिका वार्ड नं. 2 की सदस्य नीतू रानी ने बताया कि शासन द्वारा विगत 31 मार्च 2023 को एससीपीसी योजना के अन्तर्गत मालगोदाम रोड पर सडक मार्ग निर्माण के लिए धनावंटन हुआ था। इसके लिए बाकायदा निविदा भी निकाली गई थी। आरोप है कि पालिका अध्यक्ष के आर्थिक स्वार्थ पूरे ना होने के चलते टेंडर निरस्त कर दिया गया जिसे आज तक भी दुबारा निविदा आमन्त्रित नहीं की गयी। जिससे सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया।

पत्र में कहा गया कि सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है ऐसे में मार्ग निर्माण की लम्बाई ज्यादा होने के कारण कम से कम 4 से 5 माह का समय लगेगा, जबकि टेंडर प्रक्रिया में भी कम से कम 21 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में मार्ग निर्माण कार्य तय समयावधि में किया जाना अत्यधिक कठिन होगा और निर्माण हेतु स्वीकृत राशि सरकार को वापस चली जाएगी। जिससे स्थानीय जनता इस लाभ से वंचित हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *