खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार का हमला

बीते शनिवार रामनगर में बाघ के हमले के एक दिन बाद ही गुलदार ने नैनीताल के नौकुचियाताल में एक ग्रामीण किसान पर हमला कर दिया है। घायल किसान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए ग्रामीण गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

खबर के मुताबिक बीते शाम नैनीताल के पर्यटन क्षेत्र नौकुचियाताल अंतर्गत चनोती गांव में रहने वाले कांति बल्लभ पलडिया रोजमर्रा की तरह अपने खेत में लगी मटर की फसल की रखवाली कर रहा था। शाम लगभग 5 बजे, अचानक वहां पर घात लगाए बैठा एक गुलदार आ धमका और कांति बल्लभ पर अचानक हमला कर दिया। हमले मेे कांति बुरी तरह से जख्मी हो गया। कांति की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए चिकित्सालय ले गए।

इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की हैं। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में गुलदार के हमले काफी बढ़ गए हैं और ऐसे में वन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों ने काफी रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *