आज आपको ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमेशा आप के इर्द-गिर्द रहती हैं। देखने में तो यह सब बीमारियां आसान लगती हैं, लेकिन देखते ही देखते यह साधारण बीमारियां बड़ी बीमारियों में बदल जाती है।
डकारे आना
1 चम्मच पिसा हुवा जीरा सेंक लें और बाद में एक चम्मच शहद में मिलाकर खाना खाने के बाद चाटने से डकारें आना बंद हो जाते है।
दालचीनी का तेल 3 बून्द लेकर बताशे में डालकर सुबह-शाम सेवन करने से डकारे आना बंद हो जाती है।
एलर्जी
रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में 100 ग्राम मेहंदी के पत्ते भिगो के रख दें। सुबह भूखे पेट इस पानी को छानकर पीने से शरीर में शीतलता के साथ-साथ खून भी साफ होता है। इस पानी का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिन्स बहार निकल जाते है। यह सभी प्रकार के एलर्जी के लिए गुणकारी है।
बवासीर और कब्ज
सूखे अंजीर के 4-5 दानांे को शाम के समय में डालकर रख दंे और सुबह उन अंजीरों को मसलकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट खाने से बवासीर में लाभ होता है।
त्रिफला का चूर्ण 3 ग्राम रोजाना रात को हल्के गर्म दूध में मिलाकर पीने से कब्ज की शिकायत में लाभ मिलाता है।
पीलिया
10 ग्राम मेहंदी के पत्तों को 150 मिली पानी में डालकर रात को भिगो के रख दंे और सुबह इस पानी को छानकर रोगी को रोजाना पिलाने से पीलिया से मुक्ति मिलति है। बेल के कोमल 10 पत्तों के रस में आधा ग्राम कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से पीलिया में लाभ मिलाता है।
मुंह के छाले
गुलकंद को मुंह के छालों को लगाके रखे इससे छाले ठीक हो जाते हैं।
50 ग्राम जामुन के पत्ते पानी के साथ पिसकर 250 मिली पानी में मिलाकर रख लें और फिर इस पानी को छानकर कुल्ला करंे इससे कैसे भी भयानक छाले ठीक हो जाते हैं।
एसिडिटी
मुलेठी का चूर्ण 3 ग्राम सुबह और 3 ग्राम शाम को सेवन करने से एसिडिटी और पेट दर्द ठीक हो जाती है।
60 ग्राम सफेद प्याज के टुकड़े को 30 ग्राम दही में मिलाकर दिन में 3 बार खाने से केवल एक हफ्ते में एसिडिटी से मुक्ति मिल जाती है।
जुकाम
इमली के पत्तांे को पानी में उबालकर छान लें और इस पानी को 1-1 कप दिन में दो बार पीने से सर्दी जुकाम में लाभ मिलता है।
जुकाम के कारण नाक बंद हो तो 2 चम्मच चावल को 2 चम्मच आंकड़े के दूध में भीगो के रख दें और छाया में सूखने दें जब सूख जाए तब इसे पीसकर कपडे़ से छान लें। इसे थोड़ा-थोड़ा सूंघें। ऐसा करने से नाक खुल जाएगी जुकाम ठीक हो जायेगा।
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760