मासूम बच्ची से एक बच्चे द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बच्ची अपने माता-पिता के पीछे-पीछे खेत जा रही थी तभी एक बच्चे द्वारा बच्ची को जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई। पीडि़त बच्ची ने माता-पिता को इस की जानकारी दी। पीडि़त बच्ची के माता-पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस पीडि़त बच्ची का मेडिकल करवा रही है। वहीं, आरोपी बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। इस दौरान बच्ची भी उनके पीछे-पीछे चली आई। अचानक रास्ते में गांव का एक दस साल का बच्चा उनकी बच्ची को दूसरे खेत में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी। पीडि़त बच्ची ने घर पहुंचकर माता-पिता को दुष्कर्म के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त बच्ची के माता-पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की।
इस बारे में एसपी पूर्वी धर्म सिंह का कहना है कि 11 जनवरी को पीडि़ता के पिता ने फोन पर बच्ची से रेप की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पीडि़त बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस आरोप के आधार पर छानबीन की जा रही है। आरोपी नाबालिग बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है। बच्चे को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी हो रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया है। इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल जारी है।