मारपीट मामले में केबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के वायरल वीडियो मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रास रिपोर्ट दर्ज हो गई है। इस मामले की जांच ऋषिकेश कोतवाली के एसएचओ करेंगे।
देहरादून एसएसपी ने बताया कि दी गई तहरीर में मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल का नाम भी शामिल है। जबकि वित्त मंत्री की ओर से उनके गनर विनोद राणा ने सुरेन्द्र सिंह नेगी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है। जबकि सुरेन्द्र सिंह नेगी ने वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, पीआरओ कौशल बिजल्वाण, गनर विनोद राणा व अन्य के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है।
जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में डीजीपी को निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मंत्री के गनर विनोद राणा ने तहरीर देकर सुरेन्द्र सिंह नेगी और धर्मवीर नाम के व्यक्ति पर मारपीट करने, मंत्री के कपड़े फाड़ने और सिपाही की वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही मंत्री के 1150 रुपये चोरी करने के साथ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।