अखाड़े के ठेकदार न बने विधायक मदन कौशिक व पूर्व पार्षद भूपेन्द्र: दुर्गादास

अखाड़े की व्यवस्था में अनैतिक हस्तक्षेप का लगाया आरोप


हरिद्वार।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंतों, मण्डलेश्वरों ने श्री हरे राम आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर विधायक मदन कौशिक व पूर्व पार्षद भूपेन्द्र कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला।
बता दें कि बड़ा अखाड़ा उदासीन में चार महतों के निष्कासन के बाद अखाड़े में विवाद गहराता जा रहा है।


इसी कड़ी में आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखाड़े के श्रीमहंत दुर्गादास महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश व अन्यों ने कहाकि अखाड़ों की अपनी एक व्यवस्था होती है। उसका संचालन निर्बाध रूप से अखाड़ों के महंत, पंच आदि करते आ रहे हैं। किन्तु अखाड़े की गतिविधियों मंे नगर विधायक मदन कौशिक व पूर्व पार्षद भूपेन्द्र कुमार ठेकेदार बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इन्हेें अखाड़े की गतिविधियों व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन से दूर रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहाकि अखाड़ों की अपनी मर्यादा है और अखाड़े की परम्पराओं को किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जाएगा।


संतों ने आज नए संसद भवन के उद्घाटन वे सेंगोल परम्परा को पुनः स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहाकि इससे देश का मान बढ़ा है। साथ ही संतों ने देश में चल रहे धर्मान्तरण, समलैंगिकता, लिव इन का विरोध जताते हुए इसकी निदंा की। उन्होंने उत्तराखण्ड में लैंड जिहाद पर सीएम धामी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *