महाराजा अग्रसेन ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए किया कार्य: संजय गुप्ता

हरिद्वार। महाराज अग्रसेन घाट समिति द्वारा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। महाराज अग्रसेन घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अग्रसेन जी की आरती के साथ जयंती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वैश्य समाज की एकता पर जोर दिया गया और महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया।


अग्रकुल नरेश महाराजा अग्रसेन की जयंती अग्रसेन घाट समिति द्वारा उत्त्साहपूर्वक मनाई गई। शुक्रवार को प्रातः घाट पर स्थापित महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा के वस्त्र बदल कर उनका माल्यार्पण किया गया। इसके बाद महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना और आरती की गई।


इस मौके पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहाकि महाराजा अग्रसेन जी का सिद्धान्त है कि समाज से कुरीतियांे को दूर कर सभी को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, और स्वास्थ्य का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों को राजनैतिक रूप से भी ताकतवर बनना होगा। इसके लिए अग्रवाल समाज को संगठित करने की आवश्यकता है।


इस मौके पर घाट समिति के अध्यक्ष राम बाबू बंसल, संरक्षक मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, अरुण अग्रवाल और मनोज गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष संजय आर्य व विनोद गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रदेश संयोजक पराग गुप्ता, कनखल वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष गगन गुप्ता मुन्नू, अरविंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ज्वालापुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप मेहता, मध्य हरिद्वार वैश्य समाज के संरक्षक अशोक गुप्ता, पंकज बंसल, पार्थ अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *