उत्तराखंड से गिरफ्तार हुआ 11 हत्याओं का दो लाख का ईनामी आरोपी

उत्तराखंड अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है। पूर्व में कई ऐसे अपराधी उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से पकड़े गए जो अन्य राज्यों में अपराध कर यहां छिपे बैठे थे। बीते कल उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार में हुई 11 हत्याओं के आरोपी को पौड़ी से दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर बिहार के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा आदि के 27 मुकदमें दर्ज हैं।


दरअसल बिहार पुलिस की ओर से उत्तराखंड पुलिस को सांझा की गई जानकारी के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के इस बेहद खतरनाक अपराधी रंजीत चौधरी को दो लाख रुपए के साथ लक्ष्मण झूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात रंजीत चौधरी पर पुलिस ने 2 लाख का इनाम भी रखा हुआ था।


बताया जा रहा है कि कुख्यात रंजीत चौधरी लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या, लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा आदि के मामले शामिल हैं। कर दी थी। जिसमे ये अपराधी वांछित चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *