हरिद्वार। राजधानी देहरादून से हरिद्वार के बीच अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी। रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे के अधिकारियों ने हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रायल शुरू कर दिया है। रविवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए पहली ट्रायल ट्रेन रवाना हुई।
मुरादाबाद मंडल के एडीएन गणेश शंकर ने बताया कि हरिद्वार से देहरादून के बीच 100 की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। रविवार को ट्रायल के दौरान जो भी कमियां रेलवे ट्रैक में पाई जाएंगी। उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। उसके बाद उन कमियों को दूर करके ट्रेनों का सफल संचालन किया जाएगा। ट्रेन के रवाना होने से पहले रेलवे की तरफ से जगह-जगह अनाउंसमेंट भी कराया गया, क्योंकि अभी हाल ही में ट्रेन ट्रायल में हरिद्वार के जमालपुर फाटक पर बड़ा हादसा हो गया था। जिसमे चार युवकों की मौत हो गई थी।