हर घर में, हर रसोई में, हर सब्जी की टोकरी में प्याज सदा उपलब्ध रहता है। इसके गुण अपार हैं। इनका लाभ नहीं उठाने वाले को तो डाक्टरों के क्लीनिक के चक्कर तो काटने ही पड़ेंगे। जब जागो, तभी सबेरा। आज से ही प्याज से मित्रता करें और इससे सस्ता इलाज और कोई नहीं होता।
1ः-बच्चे हों या बड़े, खांसी, कफ का सताना, ऐसे में आप प्याज का रस एक चम्मच निकालें। इसमें पिसी चीनी अथवा गुड़ मिलाएं। रोगी को दिन में तीन बार चटा दें, आराम मिलेगा।
2ः- कान में किसी प्रकार का दर्द हो। दो-तीन बूंद प्याज के रस को गरम करें। कान में टपकाएं। आराम आने लगेगा।
3ः- यदि किसी को बवासीर चैन न लेने दे रही है, ऐसे में घबराएं नहीं। प्याज का रस 15 ग्राम लें। इसमें चीनी मिलाएं। सात दिन नियमित-एक बार दिन में पिलाएं। फायदा महसूस करेंगे।
4ः- कुछ लोग, विशेषकर महिलाएं जोड़ों के दर्दों से अत्यंत दुःखी रहती है। प्याज का रस तथा सरसों तेल बराबर मात्रा में लेकर मिला दें। इससे दर्द करने वाले अंश पर मालिश करें। आराम पाते जाएंगे।
5ः- यदि त्वचा पर कहीं जलन हो तो भी प्याज के रस और सरसों के तेल की बराबर मात्रा लें। इससे हल्की मालिश करें, त्वचा जलन से बच सकते हैं।
6ः- अगर मसूड़े दर्द कर रहे हों या इनमें सूजन हो जाए तो भी प्याज को याद करें। 10 ग्राम के रस में नमक मिलाकर पी लें। दो-चार ऐसी बूंदों से मसूड़ों पर मालिश करें। आराम पा लेंगे।
7ः- नाक से खून गिरे तो प्याज के रस की दो बूंद डालें।
8ः- सफेद प्याज का रस निकाल कर काजल की तरह आंखों में डालेंगे तो मिर्गी का दौरा भी खत्म हो जाता है।
9ः- अधिक गर्मी से हो जाए सिर दर्द तो ऐसे में प्याज तोड़कर सूंघ लें। आराम पा लेंगे।
चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है।
Vaid Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760