हरिद्वार। देर रात एक मकान में भयानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। हादसा रुड़की के इमली रोड पर हुआ। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया स्कूटी की बैटरी में आग लगा माना जा रहा है
जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड पर राव तालिब के घर में रात तीन बजे अचानक आग लग गई। राव तालिब के पुत्र आसिम की अचानक नींद खुली तो उन्होंने देखा की घर में आग लगी है। उसने बाहर निकलकर शोर मचाया तो पड़ोसी भी जाग गए। सभी ने आग को बढ़ता देख उस पर काबू पाने का प्रयास किया। पड़ोसी अमजद ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया कि आग फिर से ने भड़के इसके बाद टीम वापस लौट गई। माना जा रहा है कि आग लगने का मुख्य कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट होना है।
बताया जा रहा है घर में उस वक़्त दो इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी जिनमें आग लगी। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।