अव्यवस्थाओ के बीच हरिद्वार पहुंचे तेज गेंदबाज मो. शमी, मंच पर मची सेल्फी लेने वालों की होड़

हरिद्वार। युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने हरिद्वार पहुंचे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हरिद्वार दौरे पर भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। मंच पर उमड़ी प्रशंसकों की भारी भीड़ के चलते कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा।

बता दें कि रविवार को मोहम्मद शमी का रुड़की ओर हरिद्वार में दौरा था। वह यहां खेलों से जुड़ी कई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आए थे। जिसमे रुड़की के नेहरू स्टेडियम और हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर उनका कार्यक्रम था। रुड़की से होते हुए शमी करीब दोपहर 12 बजे हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर पहुंचे। शमी के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी थे। उनका काफिला जैसे ही ऋषिकुल मैदान में पहुंचा तो वहां मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। जैसे तैसे उनके सिक्योरिटी गार्ड भीड़ से निकालकर उन्हें मंच तक ले गए लेकिन तभी पीछे पीछे उनके समर्थकों का हुजूम भी मंच पर जा चढ़ा। जिससे अव्यवस्था फ़ैल गई।

मंच से कई बार लोगों को हटने का अनुरोध किया गया मगर भीड़ जस की तस बनी रही। बामुश्किल लोगों के हुजूम को मंच से हटाया गया। उसके बाद शमी जैसे ही माईक लेकर मंच से प्रशंसकों को संबोधित करने लगे उनके समर्थक जोर जोर से चिल्लाते नजर आए। शमी सभी को शांत कराने में लगे रहे। इस दौरान शमी ने मंच से अपने कुछ प्रशंसकों के सवालों का जवाब भी दिया। लेकिन अव्यवस्थाओ का दौर लंबा खींचते देख आयोजकों को कार्यक्रम बीच मेे ही रोकना पड़ा और प्रतिभाओं को सम्मानित करे बिना ही शमी लौट गए।

वीआईपी व पत्रकार से खाली रही दीर्घा

दरअसल मंच से सम्मानित होने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का नाम मंच से बोला गया। जिनमें उत्तराखंड क्रिकेट से जुड़े आकाश मधवाल,राजन कुमार जैसे कई नामों के अलावा कुछ भारतीय क्रिकेट के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल थे,जिन्हे मो शमी के हाथों सम्मान दिया जाना था। इसके अलावा मंच पर उत्तराखंड व हरिद्वार क्रिकेट एसोशियशन के पदाधिकारी व खिलाड़ी भी थे,लेकिन आयोजकों की ओर से पहले से बनाई गई व्यवस्थाओं में इतनी खामी रही कि वीआईपी व पत्रकार दीर्घा के स्थान पर आम लोगो की भीड़ नजर आईं। यही भीड़ कभी मंच पर तो कभी मंच के ठीक नीचे नजर आईं।

दीव्यांग खिलाड़ियों से बिना मिले लौटे शमी

अव्यवस्थाओ के चलते शमी बिना किसी को सम्मानित किए लौट गए। इतना ही नहीं मंच पर चढ़ पाने में असमर्थ भारतीय क्रिकेट की दीव्यांगों की टीम के राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भी शमी बिना मिले लौट गए। दरअसल इन दीव्यांग खिलाड़ियों को शमी से मिलवाने के लिए उनके कोच उन्हें व्हील चेयर पर मंच के पास तक लाए ताकि जब शमी मंच से नीचे आए तो उनसे मिले,लेकिन शमी मंच से उतरे तो भीड़ ने उन्हें वहा भी घेर लिया जिसके बाद शमी इन दीव्यांग खिलाड़ियों से बिना मिले ही गाड़ी में बैठे और निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *