हरिद्वार। घर के बाहर कूड़ा डालने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक नाबालिग बताया जा रहा है।
हादसा थाना झबरेडा अन्तर्गत गांव सढौला माजरा में हुआ। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि महिला अनीता कूड़ा डालने के लिये सड़क पार कर रही थी। तभी एक बच्चा तेजी से वहां से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी दौरान अनीता ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रूड़की भिजवाया।