हरिद्वार। कोरियर पार्सल के अंदर से डाई चोरी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़त विनोद सिंह बिष्ट ने बीते रोत कोतवाली गंगनहर रूड़की में मालवीय चौक रूड़की स्थित कार्यालय में रखे पार्सल को चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस को दी तहरीर में विनोद ने बताया कि 25 अगस्त को उसके कार्यालय में एक पार्सल सूरज गुजरात से आया था। जिसमें स्टील के तार बनाने में प्रयोग होने वाले 175 नग वायर ड्राईग डाई थी। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है।
\बताया की सील बंद पार्सल उनके मालवीय चौक स्थित कार्यालय में रखा हुआ था। चोर का पता लगाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस नेे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिससे उसके हाथ अहम् जानकारी लगी। मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ मे ंआरोपित ने अपना नाम सावेज पुत्र अफजल हुसैन निवासी भारत नगर रूड़की, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।