हरिद्वार। श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर का 31वां श्रावण मास वार्षिकोत्सव 29 अगस्त को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
वार्षिकोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने बताया कि श्रावण मास के आरम्भ से चल रहा वार्षिकोत्सव 29 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 8 बजे गणेश पूजन के साथ होगा। इसके पश्चात भगवान श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव को अभिषेक, पूजन-अर्चन किया जाएगा।
इस दौरान संतों के आशीर्वचन होंगे तत्पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से समारोह में उपस्थित होकर भगवान श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने की अपील की। बताया कि 30 अगस्त को श्रावणी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।