स्वास्थ्य मंत्री ने डा. नरेश चौधरी को किया सम्मानित

हरिद्वार। विश्व स्वास्थ्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सचिव ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शारीर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) नरेश चौधरी को उत्तराखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने मूल दायित्व के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राजकीय जागरूकता अभियानों में उत्कृष्ट सहयोग करने के लिए सम्मानित किया। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि डॉ नरेश चौधरी को जो चुनौती पूर्ण दायित्व दिए जाते हैं, उन सभी को वे कर्मठता एवं समर्पित भावना से पूर्ण करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी को समय-समय पर जो सार्वजिक सम्मान मिलता है, उससे डॉ. नरेश चौधरी को और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने की उर्जा संचार होती हैं।


रानीपुर विधानसभा विधायक आदेश चौहान ने भी डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में डॉ. नरेश चौधरी ने अपने राजकीय सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट समर्पित कार्यों से एक विशेष उल्लेखनीय पहचान बनाई है। हमेशा डॉ नरेश चौधरी कठिन से कठिन कार्यों को सभी सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सभी सरकारी विभागों में समन्वय स्थापित कर बहुत सजगता एवं सरलता से पूर्ण करते हैं, जिसके लिए डॉ नरेश चौधरी सरकारी अधिकारी के साथ साथ सामाजिक समर्पित स्वयंसेवक के रूप में जाने जाते हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त, एसीएमओ डॉ. राजेश सिंह, डॉ. पंकज जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. सीपी त्रिपाठी, डॉ. संजय कंसल, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महामंत्री आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, सचिन शर्मा, एनटीसी पी केंद्रीय प्रतिनिधि डॉ राणा जे सिंह, उत्तराखंड राज्य की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना ओझा ने भी डॉ नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *