हरिद्वार। एक मकान में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण आदि फूंक गए। बिजली इतनी तेज थी की उसकी गडगडाहड से लोक सहम गए और मकान के अंदर रखा सामान भी बिखर गया। गनीमत रही की बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। जिस कारण से केदारनाथ यात्रा को भी स्थगित करना पड़ा है। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी मौसम ने तांडव मचाया हुआ है। इसी के चलते जनपद के लक्सर क्षेत्र के कंकरखाता गंाव में एक मकान में बिजली गिर गई। बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी की मकान में रहने वाली एक युवती बेहोश हो गयी। साथ ही बिजली के उपकरण फूंक गए।
मकान मालिक संतराम के मुताबिक रात्रि में सभी लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से लेंटर का कुछ हिस्सा टूटकर उनके बेटे के ऊपर गिरा, जिस कारण वह घायल हो गया। जबकि उनकी बेटी सोनम बेहोश हो गई। गनीमत रही की बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। घर के सामान को नुकसान पहुंचा है।