ऋषिकेश। सांड के हमले में एक विदेश पर्यटक जख्मी हो गया। घायलावस्था में स्थानीय व्यापारियों ने पर्यटक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र के बाज़ार में घूम रहे एक इंग्लैंड से आए ग्रेग (54 वर्ष) नाम के पर्यटक पर अचानक वहां खड़े एक सांड ने हमला कर दिया। हमले में विदेशी पर्यटक ग्रेग की गर्दन पर चोटे आईं। घायलावस्था में स्थानीय व्यापारी व राफ्टिंग गाइड उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लेकर गए। जहा उसका इलाज किया गया। डाक्टरों के मुताबिक घायल की हालत अब ठीक है।