हरिद्वार। बोर्ड परीक्षा में बच्चों के कम नंबर आने पर प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को शिक्षा प्रबंधक बोर्ड ने संस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीबीएसई बोर्ड को पत्र लिखकर बच्चों के नंबर बढ़ाने का अनुरोध किया है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में दसवीं के छात्रों के परीक्षा में नंबर कम आए। जिसके बाद हुई जांच में पाया गया कि स्कूल की ओर से आंतरिक मूल्यांकन के नंबर ही रिजल्ट में नहीं चढ़ाए गए हैं।
मामला प्रबंधन के पास पहुंचा तो प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को संस्पेंड कर दिया।
मैनेजमेंट बोर्ड के सचिव अनूप गोयल का कहना है कि शिक्षकों ने प्रेक्टिकल परीक्षा के नंबंर सीबीएसई बोर्ड को भेजे ही नहीं, जो बोर्ड परीेक्षा के रिजल्ट में जुड़ने थे। इसके बाद अब प्रबंधन ने सीबीएसई बोर्ड को पत्र लिखकर रिजल्ट में नंबंर बढ़ाने का अनुरोध किया है।