हरिद्वार। एक डीसीएम व बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों में से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे किशोर की रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा जनपद के झबरेड़ा में हुआ। पुलिस ने गुरुवार को परिजनों की तहरीर के आधार पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के फिरोजाबाद जिले के कांठ निवासी हर्ष (15), अश्वनीत (16) और रोहन (26) बुधवार को बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। बुधवार रात करीब दस बजे वह मंगलौर मार्ग पर देव फार्म हाउस के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे हर्ष पुत्र ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, अश्वनीत और रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात अश्वनीत ने भी अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। जबकि, रोहन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झबरेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।