कुंभ के अधूरे कार्यों को लेकर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

हरिद्वार। कुंभ मेला शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। लेकिन कुंभ मेले के कार्य अभी भी पूरे नहीं हुए हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत लगातार कुंभ मेले के कार्यों को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा हरकी पौड़ी के समीप घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यों में गति न आने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया। हरकी पौड़ी के समीप घाटों का कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मौके पर जमकर फटकार लगाई। गंगा घाट पर रेलिंग और अन्य दूसरे कार्य पूरे न होने से वे नाराज हो गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आधे घंटे में काम शुरू करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मौके पर मौजूद जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कार्य न करने पर सख्त करवाई की चेतावनी दी। मेलाधिकारी दीपक रावत ने पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने पर फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने पंतद्वीप सेक्टर के चमगादड़ टापू निजी बसों के अड्डे पर यात्रियों के खाना खाकर खुले में फेंके गए खाने की डिस्पोजल प्लेट देखकर नाराजगी जताई। साथ ही नगर आयुक्त को मेला क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों का चालान करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंतद्वीप क्षेत्र में बन रहे 20 बेड के अस्पताल के कार्यों को भी देखा।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी, अंशुल सिंह, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, योगेश मेहरा, प्रेमलाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, विशेष कार्याधिकारी मेला महेश शर्मा और लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *