हरिद्वार। पेड़ में आग लगने के कारण उसके गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक फायर स्टेशन मायापुर पर सिटी कंट्रोल रूम द्वारा वीआईपी घाट के निकट पेड़ में आग की सूचना मिली। सूचना पर एक फायर यूनिट व एक रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर देखा तो पेड़ आग लगने के कारण सड़क पर गिरा हुआ था। पेड़ के गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। फायर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए पेड़ में लगी आग को बुझाया और वुड कटर की सहायता से रोड पर गिरे पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया।
पेड़ के सड़क में गिरने के कारण दो बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए। साथ ही उनकी बाइक संख्या यूके 17 एम 2031 क्षतिग्रस्त हो गई। इस हदसे में बाइक सवार मोना पुत्र मकसूद ग्राम रहमतपुर कलियर जनपद हरिद्वार सर पर चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि इखलाक पुत्र अख्तर ग्राम रहमतपुर कलियर, हरिद्वार को मामूली चोटें आईं। दोनों को भूमानंद अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया।