एक किशोर को आशिक का खुमार महंगा पड़ गया। लोगों ने किशोर के सिर से आशिकी का भूत उतार दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए किशोर के परिवारवालों की भी जमकर धुनाई कर दी। मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा पुलिस चौकी इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक अंसारी कॉलोनी में रहने वाला किशोर पास में ही रहने वाली किशोरी को बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था। सोमवार को भी किशोर ने किशोरी के घर के पास पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। किशोर की ये हरकत वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख ली, जिसके बाद उन्होंने किशोर की जमकर पिटाई की।
मामला बढ़ने पर किशोर के परिवार वाले भी मौके पर आ गए। उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास का किया, लेकिन लोगों ने किशोर के घरवालों की भी जमकर छुनाई कर दी। इस दौरान किशोर और उसके घरवालों को चोटें आई है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कर दिया। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।