हरिद्वार। स्वामी महेश्वरानंद सरस्वती शिष्य ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती महाराज ने स्वामह अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा पूर्व में धीरन्द्र कृष्ण शास्त्री पर की गई टिप्पणी के विरोध में नोटिस दिया था।
इस सबंध में आज स्वामी महेश्वरानदं सरस्वती ने कोर्ट में अपने अधिवक्ता सागर वशिष्ठ के माध्यम से बयान दर्ज कराए।
स्वामी महेश्वरानंद ने न्यायालय जेएम सेकंड शिव सिंह की अदालत में बयान आज दर्ज किए गए और गवाह के बयान के लिए 18 मार्च नियत की गई है।