हरिद्वार। देवभूमि उत्तरकाशी के पुरोला में विगत दिनों हुई लव जेहाद की घटना के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रधान संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था। जिसके बाद बीते रोज प्रधान संगठन ने महापंचायत से हाथ खिंल लिए। इसके साथ ही बजरंग दल ने उस महापंचायत को शांतिपूर्वक ढ़ग से महापंचायत करने का ऐलान किया।
इसके बाद प्रशासन ने 14 से 19 जून तक क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही बकौल शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी राजधानी देहरादून में महापंचायत का 18 जून को ऐलान किया है। स्वामी आनन्द स्वरूप का कहना है कि यदि 18 को मुस्लिम समुदास मुस्लिम महापंचायत का आयोजन करता है तो ठीक उसी दिन व उसी समय संत समाज हिन्दू महापंखयत का आयोजन करेगा।