महापंचायत में शामिल होने जा रहे सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने रोका
देवभूमि के उत्तरकाशी के पुरोला में आज होने वाली महापंचायत से पूर्व ही पुरोला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 जून से ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी, जो 19 जून तक लागू रहेगी। साथ ही पुलिस ने किसी भी प्रकार की महापंचायत पर रोक के आदेश पारित किए थे।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुरोला को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया।
रोक के बाद महापंचायत करने जा रहे नौगांव, मुंगरा पुल, हुडोली में ही प्रचायत करने वाले सौकड़ों लोगों को रोक दिया गया। इसके साथ ही महा पंचायत में शिरकत करने जा रहे हिन्दू जागृति मंच के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज को भी नौगांव में रोके दिया गया। पुरोला फिलहाल पूरी तरह से छावनी में तब्दील है।