देहरादून। UKSSSC पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के घर और संस्थानों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की। ईडी की टीम तीनों आरोपियों में मास्टर माइंड केंद्रपाल, हाकम सिंह और चंदन के बैंक खाते और दस्तावेज खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि UKSSSC पेपर लीक के मास्टर माइंड केंद्रपाल के यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर में स्थित घर में भी ईडी की टीम ने सुबह से डेरा डाला हुआ है। ईडी के अधिकारी केंद्रपाल के बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेज और संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
वहीं, इस केस के दूसरे मुख्य आरोपी हाकम सिंह के देहरादून स्थित दशमेश विहार के घर पर ED की रेड पड़ी है। यहां भी सुबह से ED की टीम घर में दस्तावेजों की छानबीन करने में लगी हुई है। वहीं तीसरे बड़े आरोपी चंदन मनराल के रामनगर स्थित घर पर ED की टीम पहुंची है। चंदन मनराल के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है।