विधि विधान के साथ खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान के साथ खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। आठ हजार श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने।


सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए।
कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा।इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।
बताते चलें कि केदारनाथ में अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी के बीच टिहरी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। धाम के कपाट तो खुल गए, लेकिन वहां लगातार मौसम खराब होने से बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार टिहरी में पुलिस केदारनाथ यात्रियों को फिलहाल रोक रही है।टिहरी पुलिस केदारनाथ में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के अलर्ट के बीच यात्रियों को भद्रकाली, मुनिकीरेती थाने के व्यासी में रोककर उन्हें फिलहाल ऋषिकेश में रुकने को कहा गया है। फिलहाल केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण भी बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *