कार के खाई में गिरने से उसमें सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा टिहरी जनपद की गजा तहसील अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर हुआ।
हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। मृतकों की पहचान प्रीमत सिंह ऊर्फ प्रभा उम्र 52 वर्ष पुत्र मोर सिंह निवासी भलियालपानी, गजा टिहरी व भरोसी देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।