हरिद्वार। एक फूल दो माली की तर्ज पर प्रेमिका को लेकर दो भाइयों के आपस में ही भिड़ जाने का एक विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो हरिद्वार की औद्योगिक नगरी सिडकुल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो लोगों के बीच जमकर लात घूंसे चलते देखा जा रहा है। दो भाइयों के बीच का यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर आस-पास खड़े लोग मूकदर्शक बन मजा ले रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रेमिका के चक्कर में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक भाई को सर में चोट भी आई हैं, जिस कारण से एक भाई घायल है और दूसरा भाई प्यार में घायल है। घर के बीच का मामला सड़कों पर तमाशा बनने के बाद पुलिस तक ना जाकर आखिरकार घर में ही निपटा लिया गया।