उपद्रव के बाद अब पुलिस का एक्शन, 56 नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा, 14 गिरफ्तार, कई हुए अंडरग्राउंड

हरिद्वार। बीती रात जिले के रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलडा में हुई पथराव की घटना में पुलिस ने 56 नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली रुड़की में धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि बीती रात बेलडा गांव में युवक की मौत से उपजे विवाद में ग्रामीणों द्वारा जमकर उत्पात मचाया, जिसमंे कई दरोगा सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं। बवाल के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अलग-अलग मुकदमों में कार्यवाही करते हुए मामले में अभी तक 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शांति भंग में 19 के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला, पथराव के आरोप कोतवाली रुड़की मंे एसआई कर्मवीर (वादी) ने 393,23 धारा 147, 148, 341, 353, 392, 511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। जबकि एसआई दीप कुमार (वादी) द्वारा 395, 23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353, 427, 436, 504, 506 आईपीसी मेे नामजद 13 लोगो के खिलाफ व एसआई बारु सिंह चौहान ने 394, 23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353 आईपीसी के तहत 29 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमेे दर्ज कराए गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *