हरिद्वार। सांसद व महामंडलेश्वर स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने सरकार से लैंड जेहाद पर रोक लगाने की मांग की है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिह महाराज एवं कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज से धर्म चर्चा के दौरान सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जेहाद जैसी घटनाएं चिंतनीय हैं। सरकार को इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संत समाज इस संबंध में लगातार चिंता जाहिर कर रहा है। सरकार को संत समाज की चिंताओं का संज्ञान लेते हुए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवताओं और संतों की भूमि है। उत्तराखंड में स्थित चारों धाम करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था सनातन धर्म संस्कृति का प्रमुख केंद्र हैं। उत्तराखंड की संस्कृति को बदलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। स्वामी साक्षी महाराज ने सभी को अक्षय तृतीया और चारधाम यात्रा की शुभकामनाएं भी दी।
श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में संत समाज का हमेशा ही अहम योगदान रहा है। उत्तराखंड के संतों ने सनातन धर्म का जो स्वरूप विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है। उससे पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। सरकार को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद साक्षी महाराज के श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचने पर अखाड़े के संतों महंत अमनदीप सिंह, महंत खेमसिंह, महंत निर्भय सिंह, संत बलवीर सिंह लड्डू ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।