बैंकेट हाल की दीवार से महिला का शव लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना बीती रात हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की रात हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के मुकुल विहार स्थित एक बैंकेट हाल की दीवार से महिला का शव लटका मिला। शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था। बैंकेट हाल संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को नीचे उतारकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बैंकेट हाल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चौक किया,लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में महिला गुमशुदगी के मामले का भी पता लगा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।