हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार की खरखड़ी चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। हरिद्वार से चुराई गई 3 गाडि़यों को पुलिस ने बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक कार को पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
विदित हो कि 1 मार्च को अनिल चौधरी पुत्र हरपाल सिंह निवासी परिक्रमा मार्ग अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी साथियों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। वह भूपतवाला स्थित मुखिया गली में ठहरे थे। जहां से अज्ञात चोर उनकी कार चोरी कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट उन्हांेने खड़खड़ी चौकी में दर्ज करायी थी। पुलिस के प्रयासों के बाद 2 वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन, निवासी सी 327 न्यू सीमापुरी सी ब्लाकनार्थ ईस्ट दिल्ली व महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी मंकान नं. 1716 मोहल्ला कावली गेट, मवाना कलां थाना मवाना, मेरठ यूपी बताए। पुछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के अन्य वाहन भी बरामद किए। इसके अलावा ज्वालापुर से चोरी की गई कार को बुलंदशहर में छोड़कर भागने की बात बताई। बताया कि दोनो ंकी दोस्ती जेल में हुई थी। दोनों की चोरी के एक मामले में जेल में बंद थे। जेल से निकलने के बाद दोनों ने फिर से चोरी का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।