विवाह समारोह के डीजे बजाने को लेकर हुई युवक की हत्या का खुलासा, आठ गिरफ्तार, दो फरार

आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी बरामद

हरिद्वार। विवाह समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। तबकि फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।


जानकारी के मुताबिक 22 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर कडी थाना खानपुर निवासी मृतक के पिता मुकेश कुमार पुत्र मामचन्द ने आकाश व अमन पुत्रगण संजय निवासीगण रायसी, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व अन्य 06-07 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में उसके पुत्र सागर व अन्य रिश्तेदारो के साथ लाठी, डण्डांे, तलवार व गंडासे से जान से मारने की नीयत से मारपीट की तथा वादी सागर को उठाकर ले गए। जहां रेलवे पटरी के पास उसका शव बरामद हुआ था। पुलिस पहले तो युवक की रेल की चपेट में आने से मौत होने का कारण बताती रही, किन्तु ग्रामीणों के दवाब के बाद पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर कार्यवाही की।


वहीं एसएसपी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने जांच मंे घटना में गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम, सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासीगण ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उप्र का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।


पुलिस ने अमन व आकाश पुत्र संजय निवासी ग्राम रायसी जिला हरिदवार को रायसी क्षेत्र से व गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर को रूडकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके 02 अन्य साथी सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी-ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उप्र मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी डण्डे बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *