हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार भी अब मिनी पाकिस्तान बनती जा रही है। दूसरे प्रदेशों से आकर गैर हिन्दू बड़ी संख्या में हरिद्वार में आकर बस रहे हैं और प्रशासन इन सबसे बेखबर है। ऐसा साजिश के तहत किया जा रहा है। पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने कहाकि नगर निगम प्रशासन द्वारा पं. मदन मोहन मालवीय के अग्रेज सरकार के साथ किए गए समझाौते का खुला उल्लंघन हो रहा है। तीर्थनगरी की मर्यादा को तार-तार करने का कार्य किया जा रहा है। तीर्थनगरी जहां मद्य, मांस व गैर हिन्दू के निवास के लिए प्रतिबंधित है, वहां यह सब खुलेआम किया जा रहा है।
वार्ता करते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहाकि हरिद्वार के भूपतवाला, लालजीवाला, कनखल, बजरीवाला, खडखड़ी, आदि कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां गैर हिन्दू अपनी पहचान छिपाकर निवास कर रहे हैं। इनमें रोहिंग्या, बंग्लादेशी मुसलमान भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल असम गुवाहाटी से तीन हजार मुस्लिम यहां आए और यहीं निवास कर रहे हैं। ऐसे में तीर्थनगरी के लिए कभी भी बड़ा हो सकता है। इन लोगो के क्या मंसूबे हैं, प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए। कई गंगलादेशी मुस्लिम ऐसे हैं, जिनके वोटर कार्ड व राशन कार्ड तक बने हुए हैं। वोट बैंक के लिए ऐसे लोगों के पहचान पत्र बनवाकर कुछ राजनैतिक दलों ने देश व समाज के साथ धोखा देने व तीर्थनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ किया है।
पूर्व विधायक ने कहाकि प्रशासन को ऐसे लोगों को शीघ्र चिन्हित कर कार्यवाही करनी चाहिए। तीर्थनगरी में रह रहे गैर हिन्दुओं को बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि एक साथ तीन हजार लोगों का असम से आना और यहां निवास करना बड़ा खतरा हो सकता है। इसका प्रशासन को संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहाकि तीर्थनगरी की मर्यादा व इसकी गरिमा को किसी भी प्रकार से आंच नहीं आने दी जाएगी।