हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना भगवानपुर के सिरचंदी निवासी विवाहिता के भाई आरिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उनकी बहन मेहरुन्निसा की शादी चार साल पहले पिरान कलियर निवासी सुलेमान के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति ओर उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
शुक्रवार को उसके पति और सुसराल वालो ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। सूचना पर मौके पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी , एसएसआई आमिर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट आने के अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


