हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित श्री मिथलेश सनातन धर्म इण्टर कालेज, कालेज के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है। 100 रुपये लेकर सुरक्षित तरीके से कालेज में गाडि़यां खड़ी करवाई जा रही हैं।
बता दें कि समाज में शिक्षा की अलग जगाने के लिए दरभंगा नरेश ने सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा को अपनी सम्पत्ति स्कूल के लिए दान दी थी। जिसके साथ उन्होंने शर्त रखी थी कि स्कूल का नाम उनकी पुत्री मिथिलेश के नाम पर हो, किन्तु यह कालेज अब स्कूल बंद होने के बाद पार्किंग का अड्डा बनकर रह गया है।
सूत्र बताते हैं कि कालेज के ही कर्मचारी चार पहिया वाहन को 100 रुपये लेकर सुरक्षित पार्क करवा रह हैं।
इस संबंध में कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी से जब फोन पर वार्ता करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।


