हरिद्वार। नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम दरगाहपुर थाना लक्सर, हरिद्वार निवासी मदनपाल पुत्र रतीराम ने बीते रोज कोतवाली लक्सर में तहरी देकर अपनी नाबालिग भगा ले जाने के संबंध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी व नाबालिक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपित आस मोहम्मद उर्फ आसु पुत्र सलीम निवासी नेहन्दपुर सुठारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


