हरिद्वार। जगजीतपुर के आबादी क्षेत्रों जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार जंगली हाथी आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय जनता ने वन विभाग से रात्रि में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ताजा मामला सोमवार की देर रात का है। देर रात जगजीतपुर स्थित कॉलोनी में एक जंगली हाथी घुस आया। हाथी की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जगजीतपुर राजा गार्डन स्थित ओलिवियर स्कूल के पास आनंदधाम कॉलोनी से जंगली हाथियों के आने जाने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात भी यहां जंगली हाथी को घूमता हुआ देखा गया। कॉलोनी में हाथी के आने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। हाथी कॉलोनी में घुसता है और फिर गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकलता है। हाथी के पीछे कुत्ते भी भागते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय निवासी चंदन सैनी ने बताया कि यह हाथी रोजाना 11 बजे के बाद आता है। सुबह 4 से 5 बजे के बीच कॉलोनी से हाथी जंगल में चला जाता है। लगातार हाथी की चहलकदमी के कारण कॉलोनी के सभी लोगों में दहशत बनी हुई है। हाथियों की आवाजाही का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आबादी क्षेत्र में हाथियों को आने से रोकने के लिए वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे कॉलोनी में हाथी न आ सके और लोगों को किसी तरह की दहशत का सामना न करना पड़े।